गरबा महोत्सव में गैर हिन्दू सूचना वर्जित ,एसपी को दिया ज्ञापन

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक
नर्मदापुरम अखिल आर्यवत संघ अंतराष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जिला नर्मदा पुरम में गरबा महोत्सव में गैर हिन्दू सूचना वर्जित है इस माहौल में बिना परिचय पत्र दिखाएं गरबा महोत्सव में प्रवेश न दिया जाए एवं हिन्दू महिलाएं सांस्कृतिक परिवेश परिधान में ही प्रवेश दिया जाए गरबे में सिर्फ धार्मिक ही गाने बजाए जाएं गेर हिंदू प्रवेश करने का तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कार्रवाई की जाएंगी ज्ञापन एसपी कार्यालय देहात थाना सिटी थाना में ज्ञापन दिया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सराठे मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष मोनू राजपूत जिला अध्यक्ष राम पटेल जिला सचिव संजय दुबे जिला मंत्री संजय चौरे नगर अध्यक्ष अमन माझीऔर अंजू गोस्वामी जिला अध्यक्ष दुर्गा शक्ति परिषद पूनम और जिसमें भगवान सिंह शिबू राजा साहिल संजय गोस्वामी उमेश मयूर केशव अंकित रघुवंशी राजकुमार सिंघानिया हर्ष गौर आदि मौजूद रहे
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






