द चैम्प्स फन स्कूल में कराते बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई बच्चों को बेल्ट दिए गए

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
द चैम्प्स फन स्कूल में कराते बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई
बच्चों को बेल्ट दिए गए
नर्मदापुरम द चैम्प्स फन स्कूल में दिनांक 12-2-25 को डमीका कराते बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें वरीयता के अनुसार बेल्ट परीक्षा ली गई जिसमें विद्यालय में कराते सीख रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में काता और बेसिक टेक्नीक का परीक्षण किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बच्चों को बेल्ट वितरित किए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कराते ना केवल आत्मरक्षा का माध्यम है बल्कि यह आत्मविश्वास का भी विकास करता है परीक्षा में 11 बच्चे विनायक मीना, आनंद नवलानी, रुद्विक ठाकरे, गालव राजोरिया, अथर्व मीना, अबू बकर, निर्भी तोमर, रुद्राक्ष मालवीय, अवयुक्त शर्मा, शौर्य खत्री, शिवाय श्रोती, आरांश यदुवंशी व अथर्व केवट ने सीनियर व्हाइट बेल्ट प्राप्त की येलो बेल्ट में 19 बच्चों ने शिवन्या सोलंकी, वेदांत मालवीय, शौर्य सागर, वेद शर्मा, मीत कदम, पीहू कदम, ध्रुव मालवीय, पाखी गौर, काव्या घुरेले, अश्वत सिंह, तन्मय यादव, सूर्यकांत यादव, प्रत्याश जिनोदिया, श्रीमंत पटेल, श्रदुल लुहारे, युवान यदुवंशी, अयान यादव, ऑरेंज बेल्ट जो बच्चों ने जिसमें अद्वैत तिवारी, विवान श्रीवास, मन दुबे, प्रांजल चौहान, विवान शर्मा, तनिष्क यादव, सुयश शर्मा, जितेंद्र अहिरवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शाला प प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने कहा यह परीक्षा हमारे छात्रों के कठोर परीक्षण और समर्पण का प्रमाण है सभी सफल छात्रों को नई बेल्ट वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनका उत्साह वर्धन किया गया। परीक्षा में कोच सेंसाई ब्लैक बेल्ट थर्ड डेन रवि साहू
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






