CHMO डॉक्टर दिनेश देहल वार मुर्दा बाद के साथ जलाया पुतला

मई 17, 2025 - 19:27
 0  166
CHMO डॉक्टर दिनेश देहल वार मुर्दा बाद के साथ जलाया पुतला

श्री समर्पण श्री संस्था ने किया CMHO  का पुतला दहन ।।

एसपीटी न्यूज़ संतराम निश रेले प्रधान संपादक

विगत कई माह से जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल की हालत खस्ता है और व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति है आए दिन वहां गरीबों के साथ कोई ना कोई घटना घटती रहती है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और सीएमोचो द्वारा कोई भी व्यवस्थाओं को लेकर ठोस कदम नहीं उठा है ऐसी लचर व्यवस्थाओं के खिलाफ श्री समर्पण श्री संस्था ने CMHO का पुतला जिला अस्पताल के सामने देहन और जामके नारेबाज़ी की गयी

आख़िर क्यों  जलाना पड़ा डॉक्टर दिनेश देहलवार 

जिले के संपूर्ण अस्पतालों में हो रही अव्यवस्था को लेकर आज श्री समर्पण श्री करेगी सीएमएचओ का पुतला दहन।

जब से सीएमएचओ दिनेश देहलवार ने जिले के सीएमएचओ के तौर पर कार्यभार संभाला है तब से लेकर आज तक जिले के संपूर्ण अस्पतालों में अव्यवस्था का माहौल है, हर जगह गंदगी ने अपना डेरा बना रखा है, ड्यूटी डॉक्टर और नर्स मरीजों और उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार करते नजर आते है जिससे आए दिन विवाद की स्थिति अस्पतालों में उत्पन्न होती है इसके अलावा सीएमएचओ द्वारा कई विभागीय गलतियां की जाती है जिसका जीता जगता उदाहरण सर्वजन अस्पताल का मामला है, जिसमें cmho के विरुद्ध FIR दर्ज होनी चाहिए इसके अलावा अपने चहेते कर्मचारियों को जिनके ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण कायम है  नियम विरुद्ध उनकी पदस्थापना की गई है, अभी तत्काल में ही एक शव को कुत्ते द्वारा नोचने का मामला भी जगजाहिर है, जिसमें सीएमएचओ ने अपना बचाव करते हुए अपने अधीनस्थ लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्या इसमें सीएमएचओ की कोई जवाबदारी नहीं है, सीएमएचओ के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी सीएमएचओ अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है, इसके अलावा आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व शहर के एक होनहार युवा स्वर्गीय अक्षय दीक्षित को इन cmho महोदय द्वारा एक्सीडेंट के बाद मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग आए थे अगर सीएमएचओ चाहते तो आज अक्षय दीक्षित हमारे साथ होता, अक्षय दीक्षित के मामले में सीएमएचओ एवं उनके साथी  पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए था स्वर्गीय अक्षय के पिता श्री अरुण दीक्षित जी भी आजतक न्याय के लिए भटक रहे है। अगर सीएमएचओ ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया तो आने वाले समय में श्री समर्पण श्री cm house के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी और सीएमएचओ को संरक्षण देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगी।

जब से सीएमएचओ दिनेश देहलवार ने जिले के सीएमएचओ के तौर पर कार्यभार संभाला है तब से लेकर आज तक जिले के संपूर्ण अस्पतालों में अव्यवस्था का माहौल है, हर जगह गंदगी ने अपना डेरा बना रखा है, ड्यूटी डॉक्टर और नर्स मरीजों और उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार करते नजर आते है जिससे आए दिन विवाद की स्थिति अस्पतालों में उत्पन्न होती है इसके अलावा सीएमएचओ द्वारा कई विभागीय गलतियां की जाती है जिसका जीता जगता उदाहरण सर्वजन अस्पताल का मामला है, जिसमें cmho के विरुद्ध FIR दर्ज होनी चाहिए इसके अलावा अपने चहेते कर्मचारियों को जिनके ऊपर लोकायुक्त में प्रकरण कायम है  नियम विरुद्ध उनकी पदस्थापना की गई है, अभी तत्काल में ही एक शव को कुत्ते द्वारा नोचने का मामला भी जगजाहिर है, जिसमें सीएमएचओ ने अपना बचाव करते हुए अपने अधीनस्थ लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्या इसमें सीएमएचओ की कोई जवाबदारी नहीं है, सीएमएचओ के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी सीएमएचओ अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है, इसके अलावा आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व शहर के एक होनहार युवा स्वर्गीय अक्षय दीक्षित को इन cmho  द्वारा एक्सीडेंट के बाद मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग आए थे अगर सीएमएचओ चाहते तो आज अक्षय दीक्षित हमारे साथ होता, अक्षय दीक्षित के मामले में सीएमएचओ एवं उनके साथी  पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए था स्वर्गीय अक्षय के पिता श्री अरुण दीक्षित जी भी आजतक न्याय के लिए भटक रहे है। अगर सीएमएचओ ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया तो आने वाले समय में श्री समर्पण श्री cm house के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी और सीएमएचओ को संरक्षण देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगी।
स्वदेश सैनी , राहुल मिश्रा, अतुल जोशी, वीरू पटवा, रहमान खान,राज खिल्लारे, आकाश सोनी,  विशाल चावरिया, अमन चुटिले, शुभम मालवीय, अमन दोहरे,  आकश कहार, आयुष कहार, रितेश मालवीय, ऋतिक मालवीय

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810