समर्पणश्री का निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से*

सितम्बर 25, 2024 - 16:26
 0  115
समर्पणश्री  का निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से*

*एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले सम्पादक

श्री समर्पण श्री का निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से*

नर्मदापुरम। श्री समर्पण श्री सोशल सोसायटी सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाला "केसरिया गरबा महोत्सव 2024" स्थानीय स्वयंवरम गार्डन मे 09,10,11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। संस्था के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की गरबा महोत्सव की तैयारी के अंतर्गत 11 दिवसीय निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से 07 अक्टूबर तक स्वयंवरम गार्डन में आयोजित होगा। जो की दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शिविर के आखरी दिन 07 अक्टूबर को विराट कन्या पूजन का आयोजन होगा। श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा की इस बार गरबा पास ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyshow.com पर सीमित संख्या में उपलब्ध रहेंगे। उस पास को गेट पर वॉउंसर्स आयोजित QR मशीन से स्कैन करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा। पारंपरिक परिधान के बिना एंट्री नही मिलेगी, एंट्री के दौरान सभी को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810