सम्भागीय आई टी आई के प्राचार्य की अनदेखी ,के चलते कर्मचारियों की मनमर्जी, वरिष्ट अधिकारी के आदेशो को दिखा रहे है ठेंगा,आखिर क्या है मामला.....???

नवंबर 16, 2024 - 16:02
 1  192
सम्भागीय आई टी आई के प्राचार्य की अनदेखी ,के चलते कर्मचारियों की मनमर्जी, वरिष्ट अधिकारी के आदेशो को दिखा रहे है ठेंगा,आखिर क्या है मामला.....???

लापरवाही का भाग 3
सम्भागीय आई टी आई के प्राचार्य की अनदेखी ,के चलते कर्मचारियों की मनमर्जी, वरिष्ट अधिकारी के आदेशो को दिखा रहे है ठेंगा,आखिर क्या है मामला.....???
(एसपीटी न्यूज संतराम निषरेले प्रधान संपादक )नर्मदापुरम संभागीय आई टी आई में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच गृहयुद्व शीत लहर की तरह चल रहा है । ंकिसी को शीत लहर से मजा आ रहा है ,तो किसी को गृह युद्व की ठंड सता रही है । लेकिन इस बीच जो नुकशान हो रहा है वह छात्रों का है जो अपने जीवन के अमूल्य क्षण आईटीआई आकर दे रहे है । उनकी पूछ परख करने बाले न तो यहा के राजनैतिक पदाधिकारी है न प्रषासनिक अधिकारी ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका है  पढाई पूरी तरह अस्तव्यस्थ है  छात्रों को फेल करने का डर इतना सता रहा है कि वह मीडिया के सामने आने से भी डर रहे है ं कुछ छात्रों ने(स्टेनो के छात्रो ने) नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे सर बहुत कम समय पढाते है ,सुबह शाम आने -जाने के समय पर आते है और वायेमेट्रिक मशीन में अगूठा लगा कर चले जाते है । ताकि उपस्थिति दर्ज हो सकें । इस बात की भी पुष्टि संस्थान में लगे सीसीटीव्ही केमरों से की जा सकती है । लेकिन अब देखना यह है कि छात्रों के भविष्य की चिंता कौन करता है ,नाम के लिये बने जनप्रतिनिधि या हस्ताक्षर करने के लिये बने आईएमसी अध्ययक्ष या फिर जिले का कप्तान ???
कार्यभार महेश सैनी के पास और हस्ताक्षर श्रीमति राजेश पाल के आखिर क्यों ??? बात यदि हम हस्ताक्षर की करें तो एक जरा सा चिंह जिसे हस्ताक्षर कहते है यह बहुत बडी जिम्मेदारी का विषय है हस्ताक्षर की दम से ही सारे आदेश /काम ,सफल और विफल होते है । और हस्ताक्षर का सौभाग्य हर किसी को नही मिलता कि वह सरकारी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर कर शासन के निधार्रित कामों को पूरा करे । वह भी जिम्मेदारी के साथ । लेकिन ऐसे जिम्मेदारी वाली जगह पर जब कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद और निष्टा के प्रति लापरवाह हो तो ऐसे कर्मचारियो को कठोर कार्यवाही के साथ तत्काल पद से बरखास्त कर देना चाहिए ऐसा ही एक मामला सूचना के अधिकार के माध्यम से उजागर हुआ है जो लापरवाही और अपने पद के प्रति गैरजिम्मेदारी का पर्दा खोल रहा है संभागीय आईटीआई में इस
प्रकार की कार्यप्रणाली देखी जा रही है कि  जो यह बता रही है कि यहा कुछ तो दाल में काला है कार्यालय आदेश क्रमांक /सं औप्रष/नपु/मु.लि/2024/1459 दिनॉक 15 फरवरी 2024 तक की स्थ्तति में कार्यभार जब महेष कुमार सैनी सहायक ग्रेड3 के पास स्थापना अनुभाग का चार्ज है तो इस समय अवधि के पूर्व दिनॉक  मे श्रीमति राजेष पाल सहायक ग्रेड 2 प्रभार निरंक है तो फिर अपने काउटंर हस्ताक्षर क्यों किये है वह भी  एक जगह नही लगभग 500 महत्वपूर्ण दस्तावेजो पर किये है जो हमारे पास सूचना का अधिकार में प्रमाणित प्रतियों में उपलब्ध है ं लेकिन मजें की बात यह है कि इस प्रकार के कार्य यदि संस्था में चल रहें है तो प्राचार्य क्या कर रहें है ???? यह तो जॉच का विषय है ं क्यों कि कुछ तो दाल में काला है  ऐसा लोग कहते है लेकिन यहॉ तो पूरी दाल ही काली है  फिर भी सब के चहरे पर लाली है ??? 
स्टोर  शाखा से ग़ायब है लाखों बेशक़ीमती सामान  /   लंबे समय से किसी महत्वपूर्ण वरिष्ठ अधिकारी द्वारा  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम का  सूक्ष्म निरीक्षण न होने के कारण कई सामान लापता है और कई सामान को चुपके चुपके बेच दिया गया है और कुछ  सामान आपको काग़ज़ पर दिखाई देगा लेकिन वास्तव में सामान नहीं है ,यह गलती पकाने के लिए  टैक्नीकल और सूक्ष्म ज्ञान होना आवश्यक है और निष्ठापूर्ण जाँच होगी तभी सामने आ पाएगा वरना यहाँ के अधिकारी इतने शातिर और समझदार हैं कि उन्हें सब पता है कि जाँच अधिकारी को क्या खिलाना है जिससे की ग़ायब सामान  उनकी आँखों में दिखाई ना दें 

काग़ज़ पर चल रहे खेल के मुख्य कलाकार को जेब भरने के अलावा और कोई काम नज़र नहीं आ रहा है अपनी जेब भरने के लिए शासन और वरिष्ठ अधिकारी को ताक में रख दिया इसीलिए भी स्टोर शाखा की तरफ़ नज़र ही नहीं जा रही है यहाँ तक पुरानी बिल्डिंग के निकले मटीरियल कि यदि हम बात करें तो पैरों तले की ज़मीन खिसक जाएगी क्योंकि नई बिल्डिंग बनाने के पूर्व से ही गेम चालू हो गए थे टेंडर से लेकर सामान डिग्री तक सभी खेल बोहोत ही अद्भुत और चमत्कारिक तौर पर किए गए हैं जो सबको समझ में नहीं आएंगे इस तरह की लीपापोती की गई है यह तो सिर्फ़ वही कलाकार जान सकते  है जो इस खेल में अपनी भूमिका निभाई है शेष था अगले अंक

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810