दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली के द्वारा पॉच दिवसीय भव्य श्री हरि कथा नर्मदापुरम में
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली के द्वारा पॉच दिवसीय भव्य श्री हरि कथा नर्मदापुरम में
(एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम संतराम निषरेले प्रधान संपादक )
नर्मदापुरम क्षेत्रवासियों के लिये बडी खुष खबर है कि कई दिनों से चल रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि 03 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024 तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली के संस्थापक सर्वश्री आशुतोष जी महाराज की कृपा से पॉच दिवसी श्री हरि कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें श्रीराम चरित मानस,श्रीमद भागवतगीता व अन्य धार्मिक ग्रंथ द्वारा जान पाऐगे कि
मानव इतना अशान्त दुखी क्यों है ,इस मानव तन का वास्तविक लक्ष्य क्या है, गुरू की अनिवार्यता क्यों है, सभी धर्म ग्रन्थों में पूर्ण सदगुरू की पहचान क्या है ,धर्म ग्रन्थों में स्पष्ट है कि परमात्मा को केवल मानों नही अपितु परमात्मा को जानों भी परंतु कैसे? यह प्रश्न हर प्राणी मात्र के मन में चलते रहता है इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर के साथ अपने जीवन के दुख दूर कर अपने जीवन को धन्यवनाने का सुनहरा अवसर आपके पास आया है । परिवार सहित आयोजनों में आकर पुण्य लाभ उठाए
कौन है आशुतोष महाराज।
आशुतोष महाराज एक भारतीय आध्यात्मिक उपदेशक व सद्गुरु हैं। उन्हें सादर 'दिव्य गुरु' नाम से भी जाना जाता है। वे गैर-लाभकारी, आध्यात्मिक व सामाजिक संगठन, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं प्रमुख हैं ।
कथा का स्थान व समय -
03से07 दिसम्बर 2024 कथा का समय दोपहर 12 से 3बजे स्थान राजेन्द्र बिहार कालोनी गार्डन ,सृष्टि जनरल स्टोर के पास ईशान परिसर फेस-3 आई टी आई रोड नर्मदापुरम के लिये संपर्क 7974893709 एवं 9158149001
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?