नगर पालिका होश में आओ …अंबेडकर की मूर्ति लगाओ …..
एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक
इटरसीमध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द तिवारी द्वारा रैली निकाल कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर
video देखने ke लिए नीचे दी गई link को click कीजिए
https://youtu.be/Nqu6lUumzTk?si=uB8cS0p0LBpuTjFU
नर्मदापुरम के इटरसी तहसील में पिछले दिनों सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा इटारसी के स्थानीय जय स्तंभ चौक पर संविधान चौपाल लगाई गई थी , जिसमें समस्त कांग्रेस जनों द्वारा संविधान निर्माता महापुरुष बाबा साहब डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए सर्वसम्मति से 3 स्थानों का चयन किया गया था। कि अभी तक कई वर्षों से संविधान निर्माता डॉ॰ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर चल रहे संघर्ष को अंतिम रूप देने के लिए सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा एक ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम सौंपा गया जिसमें उन्होंने मांग की कि थाने के पास एसीसी सीमेंट तिराह चिकमंगलूर चौराहा और रेस्ट हाउस के पास चौपाटी वाला चौराहा पर इन तीनों में से किसी भी एक स्थान पर डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना की जाए। जिससे संविधान निर्माता। महापुरुष डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की यादगार एक स्मृति इटारसी में बन सके।
ज्ञापन देते समय श्री तिवारी ने कहा कि बरसों से उठ रही मांग को नगर प्रशासन क्यों नहीं पूरी कर रही? जब हमारे सभी जनप्रतिनिधि कांग्रेस चाहते हैं कि डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगे क्या इटारसी शहर में उनके लिए जगह नहीं है। क्या अगर ऐसा है तो हम किसी भी दिन मूर्ति को स्थापित कर देंगे? लेकिन। हम नहीं चाहते कि रातों रात डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को लगाकर स्थापित करके रख दे और फिर चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े हम चुकाने को तैयार है। वहां से मूर्ति नहीं हटने देंगे।
लेकिन संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को हम रातों रात चुपचाप से नहीं लगाना चाहते हैं। इस हेतु नगर पालिका को जिला प्रशासन को नगर प्रशासन को गंभीरता से इस ओर ध्यान देते हुए बड़े धूमधाम से संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति को उनकी जन्म तिथि 14 अप्रैल से पहले लगा दे क्योंकि महापुरुष की सी एक जाति धर्म विशेष के नहीं होते अपितु सर्व समाज एवं सम्पूर्ण राष्ट्र।के होते हैं इसलिए निवेदन कर रहे है अन्यथा यंग ब्रिगेड समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेसजनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने पर वाद्य रहेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन और नगर प्रशासन की रहेगी
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, मोहन झलिया, लाली सलूजा, अजय मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम गांधी, नसीम खान, पार्षद सीमा भदौरिया, बिनीता बस्तरवार , पार्षद अंजली कलोशिया, बाबू चौधरी, अजय अहिरवार, अभय दुबे, राकेश चन्देले, पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, पार्षद कन्हैया लाल मिहानी, पार्षद अमित कापरे, पार्षद दिलीप गोस्वामी, पार्षद संजय ठाकुर, मनीष चौधरी, पूर्व पार्षद अरविन्द चंद्रवंशी , अभिषेक ओझा, अभिषेक साहू, राहुल वर्मा , अनिल रेकवार, कन्हैया गोस्वामी, हरिनारायण थापक, अनिल सोनकिया, हरिस मालवी, संजय नगरिया, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, संजय धर, धर्मेन्द्र मालवी प्रहलाद आठनेरे आशीष परदेशी गौतम मैना, चन्द्रकान्त बहारे, संतोष बामने , कन्हैया बामने, यूनुस पठान, नारायण गौर, आकाश कुशराम, हीरा ठाकुर, जितेन्द्र उप्री,त राहुल दुबे, पप्पी कलोशिया, प्रवीण गाँधी, राजेन्द्र गोस्वामी, शशि गुजरे, पवन मेहरा , करन भदोरिया, अजय राठौर , मिलिंद रामटेके, सचिन मेहरा, विशाल तिलोटिया, विक्की सराठे, समीर पर्तें, और यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास के साथ कई संख्या में यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता उपस्थित थे
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?