मंडीदीप नगरपालिका में सीएमओ का दायित्व मिलने पर मजदूर संघ ने किया स्वागत सम्मान:-

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक
मंडीदीप नगरपालिका में सीएमओ का दायित्व मिलने पर मजदूर संघ ने किया स्वागत सम्मान:-
नर्मदापुरम - भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक डा. प्रशांत जैन को मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा आदेश पारित करते हुए नगरपालिका परिषद मंडीदीप में प्रभारी सीएमओ के पद पर उनकी योग्यता को देखते पदस्थापना का दायित्व दिया गया यह समाचार मजदूर संघ को प्राप्त हुआ तो श्री जैन के निवास स्थान पर पहुंचकर मजदूर संघ के द्वारा हार फूल माला से स्वागत सम्मान किया गया
आगे वर्मा ने बताया है कि वर्ष 1994-95 में मजदूर संघ के प्रयास से तत्कालीन नगरपालिका सीएमओ बी के कोरी के सहयोग से शासन आदेश के पालन में लगभग 50 अनुकंपा नियुक्तियों पर संबंधित आश्रितों को विभिन्न पदों पर पदस्थापना दी गई थी जिसमें डा. प्रशांत जैन कि निम्न श्रेणी लिपिक के पद पर अनुकंपा पर पद स्थापना दी गई उसके बाद उच्च श्रेणी लिपिक, मुख्य लिपिक , कार्यालय अधीक्षक जैसे पदों पर अपनी योग्यता के बल पर लगातार पदोन्नति प्राप्त करते गये अपने कार्यकाल के बीच चांदामेटा नगरपालिका में भी कुछ समय प्रभारी सीएमओ के पद पर अपने दायित्व का निर्वाहन किया गया है
डा. प्रशांत जैन नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ में संयुक्त महामंत्री पद पर भी अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहे थे उनको सीएमओ का दायित्व मिलने पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष दाताराम सगर, कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ से महेश वर्मा, ओपी रावत, परसुराम सूर्यवंशी, सुखदेव भार्गव, विशाल पतंगें, मनोहर केवट, राजकुमार नंदमेर, राजेश दीवान, मनोहर सराठे इत्यादि ने स्वागत सम्मान करके सीएमओ का दायित्व संभालने के लिए शुभकामनाओं के साथ ही बहुत बहुत बधाई दी
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






