बसंत पंचमी के अवसर पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा संपन्न

फ़रवरी 3, 2025 - 21:15
 0  21
बसंत पंचमी के अवसर पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा संपन्न

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम
बसंत पंचमी के अवसर पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा संपन्न

नर्मदापुरम के स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 3फरवरी 25 सोमवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती का आह्वान किया गया। सुंदर रंगोली बना कर आसान पर पीले वस्त्र बिछा कर सजावट के साथ मां सरस्वती की स्थापना की गयी। मां सरस्वती की पूजा व हवन प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी द्वारा आचार्य कुलकेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में की गई। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर हवन कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हवन व आरती में सम्मिलित हो कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। सभी वाद्य यंत्रों की भी पूजा की गई। समस्त शाला परिवार ने अपने विद्यार्थियों के उत्तम शिक्षा, उज्जवल भविष्य, प्रखर ज्ञान और विद्या की कामना माँ सरस्वती से की। स्कूल प्राचार्य श्रीमति मोना चटर्जी ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करने से जीवन में सफलता ओर शांति का वास होता है”। आरती के पश्चात बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810