अपर कलेक्टर ने एकसाथ दस पटवारियों को किया निलंबित
अपर कलेक्टर ने एकसाथ दस पटवारियों को किया निलंबित

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक
पटवारियों की हड़ताल से राजस्व महाअभियान 2.0 केकाम प्रभावित हो रहे हैं
पटवारी प्रवीण मेहरा की मौत का है मामला
नर्मदापुरम प्रशासन ने शुक्रवार को 10 पटवारियों को निलंबित किया है। वहीं पटवारी प्रवीण ■मेहरा की मौत पर हड़ताल का आह्वान करने वालें पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव (पिपरिया), मूरत शाह परते तहसील अध्यक्ष पिपरिया, अभिषेक उईके तहसील अध्यक्ष बनखेड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। बता दें कि प्रवीण मेहरा की मौत के बाद पिपरिया एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर पटवारी संघ धरने पर बैठा है, जिससे राजस्व महाअभियान 2.0 सहित पटवारियों के अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारी संघ का कहना है पटवारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है।
अपर कलेक्टर ने 8 पटवारियों को निलंबित किया गया है। इनमें इटारसी में पदस्थ पटवारी शीतल बडकुर, प्रांजुल पटेल, डोलरिया में सुजीत नरें, माखननगर में योगेश पवार, सोहागपुर में अरूण भदौरिया, हरीश तोमर, सिवनी मालवा अजय सोलंकी, शेख हारून पटवारी बनखेड़ी, लांझी के पटवारी अनिल रघुवंशी और पवन ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। तहसीलों में पटवारी संघ के पदाधिकारियों को नोटिस
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






