नर्मदापुरम बना जगन्नाथ पुरी, फूलों से पटी सड़कें, उमड़ा भक्तों का सैलाब

एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक
नर्मदापुरम बना जगन्नाथ पुरी, फूलों से पटी सड़कें, उमड़ा भक्तों का सैलाब
नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर के भ्रमण पर क्या निकले उन्होंने यहां पूरी का ही दृश्य उपस्थित कर दिया। भगवान के दर्शन के लिए इतना जन सैलाब उमड़ा कि पूरे शहर घंटों तक थमा रहा। भगवान के स्वागत में भक्तों ने अपने हृदय को उड़ेल कर रख दिया। फूलों से नगर की सड़कें पट हैं। लोगों की ऐसा लगा मानो वे नर्मदापुरम में नहीं भगवान की नगरी पुरी में ही हैं या भगवान पुरी को ही लेकर यहां आए हैं।
भगवान की शोभायात्रा के पूर्व ठाकुर राजा ने संत रामजीबाबा की पूजा अर्चना की। दोपहर करीब तीन बजे रामजीबाबा से प्रारंभ हुई। गाजे बाजे, अश्व और अखाड़े के साथ प्रभु निकले तो शहर सड़कें संकरी पड़ गई। एक रथ में भगवान के साथ ठाकुर राजा आशुतोष शर्मा और आचार्य रश्मि रंजन विराजमान थे। एक अन्य रथ में राधा कृष्ण की और दूसरे रथ में रामदरबार की जीवंत झांकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। बजरंग अखाड़ा मालाखेड़ी के बच्चों के करतब देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
शोभायात्रा का लोगों पग पग पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बस स्टैंड पर महंत परिवार ओर अनिल अग्रवाल ने। सात रस्ते पर काली मंदिर कमेटी के प्रकाश शिवहरे, सुभाष चौक पर श्याम शिवपुरिया, सुनील थापक, रोनित, अनूप, न्यू जय स्तंभ चौक पर खंडेलवाल परिवार ओर जाकिर खान, हलवाई चौक पर गुप्ता महासभा, अंकित पटेल, सराफा चौक पर जुमेराती काली कमेटी, अग्रवाल समाज, कसेरा बाजार में कैप्टन करैया, अमन सोनी, मोरछली चौक पर हरने परिवार, जगदम्बा, मनोज जैन, एकता चौक पर बिट्टू भदौरिया, मनीष तिवारी, अनुराग मिश्रा और मित्रगण, शरद मालवीय, अमित, कायस्थ समाज, इतवारा बाजार में अग्रवाल समाज के भारती अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, आगे राजू जमनानी, इंदिरा चौक पर विधायक विजयपाल सिंह मित्रमंडल, उपभोक्ता भंडार के सामने साहू समाज डोंगरवाड़ा द्वारा प्रभु की पूजा अर्चना की गई। हीरो चौक पर अतुल नीले द्वारा स्वागत किया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






