मा नर्मदा की शरण में जल सत्याग्रह करने को मजबूर* गजानन्द तिवारी ( गज्जू )

नवंबर 29, 2024 - 23:28
 0  178
मा नर्मदा की शरण में जल सत्याग्रह करने को मजबूर* गजानन्द तिवारी ( गज्जू )

एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक। 

नर्मदा की शरण में जल सत्याग्रह करने को मजबूर* गजानन्द तिवारी ( गज्जू )
//नर्मदपुरम ज़िले कीतहँसील इटारसी  स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सरकारी अस्पताल) में 
नर्मदापुरम स्वास्थ्य सुविधाओं -विशेषज्ञ डाक्टरों -वेंटीलेटर -जिले में मेडिकल कॉलेज की कमी और समय पर उचित इलाज न मिलने के चलते हमारे इटारसी सहित  आसपास के क्षेत्र के कई लोग काल के गाल में समा गए, जो भाग्य से बच गए वे लोग प्राइवेट अस्पताल भोपाल, इंदौर, नागपुर, बम्बई, दिल्ली, के चक्कर में बर्बाद हो गए????
हमने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई बार ज्ञापन दिए, धरना प्रदर्शन, रैलियां, हनुमान चालीसा, हस्ताक्षर अभियान, गिरते पानी में नंगे पैर भी ज्ञापन दिए, पिछले दो साल में दो बार दो बार भूख हड़ताल पर भी बैठे लेकिन कुछ नहीं हुआ तो 
*अब कड़कड़ाती ठंड में मां नर्मदा की शरण में जाएंगे ,*
*//जल सत्याग्रह // करने को मजबूर ताकि शासन - प्रशासन की नींद खुल सके जिससे लोगों की जान बच सके* यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश 
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने दी

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810