पूरे वैभव के साथ विराजे जगन्नाथ, हजारों लोगों ने ग्रहण किया भात महाआरती का आयोजन
(एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक)
पूरे वैभव के साथ विराजे जगन्नाथ, हजारों लोगों ने ग्रहण किया भात
महाआरती का आयोजन
नर्मदापुरम। अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और सुभद्रा के सहित पूरे वैभव के साथ मंदिर में विराजे। भगवान के विराजमान होते ही भक्त भाव विभोर हो गए और प्रसन्नता से आंसू छलक उठे। पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर डोंगरवाड़ा धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और जगन्नाथ का भात ग्रहण किया। प्रसादी का क्रम देर रात तक चलता रहा।शाम को पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, भाजपा नेत्री राजो मालवीय, प्रसन्न हरने, भरत सिंह राजपूत, राहुल सोलंकी, आकाश शिवहरे, रोहित गौर, गजेन्द्र सिंह, गोविंद राय सहित अन्य नेतागण पहुंचे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?