शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय मैं हम होंगे क़ामयाब के अंतर्गत हुई कार्यशाला

नवंबर 30, 2024 - 23:01
 0  51
शासकीय गृहविज्ञान  महाविद्यालय मैं हम होंगे क़ामयाब  के अंतर्गत हुई कार्यशाला

(एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक )नर्मदापुरम हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत कानूनी जागरूकता कार्यशाला घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट, यौन उत्पीड़न पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं महिला सशक्तिकरण पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ अमिता जोशी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ भारती दुबे, डॉ कंचन ठाकुर, डॉ श्रुति गोखले ने मंच पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
     मां सरस्वती की पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पखवाड़े की थीम हम होंगे कामयाब के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। पढ़ती नारी बढ़ता राष्ट्र हमारे महाविद्यालय का लक्ष्य वाक्य है । वर्तमान में महिलाओं के हाथ में सारे अधिकार हैं हमें अपने अधिकारों को जानना है पर उनके साथ-साथ अपने कर्तव्यों का परिवहन भी करना है। नारी समाज की सशक्त ओर मजबूत धूरी है जो अपनी क्षमताओं से पूर्णतः परिचित नहीं है। हमें अपनी गौरवशाली परंपरा को समझना है और राष्ट्र को समृद्ध, सशक्त बनाने में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करना है।
     विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने पखवाड़े भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से छात्रों का अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपनी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग करके अपनी योग्यता और गुणवत्ता का परचम लहराना है।
      मुख्य अतिथि डॉ अमिता जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप युवा हैं आपको अपने खाली समय में प्रेरणा स्रोत लोगों की जीवनी पढ़ना चाहिए, हमें स्वयं को कम नहीं आंकना है। आपको बहुत सारे कानूनी अधिकार प्राप्त है। वर्तमान युग में महिला बड़ी पावरफुल है आप अपनी शक्ति को पहचाने। आजाद रहिए विचारों से आचरण से नहीं। आभासी दुनिया पर आश्रित नहीं होना है। आप सर्वश्रेष्ठ है नए भारत की तस्वीर है। नए भारत में रील बनाने वाली नहीं अंतरिक्ष में जाने वाली सशक्त शक्ति बने ।
      कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्रुति गोखले ने किया एवं आभार डॉ कंचन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर काव्य पाठ में कुमारी मुस्कान गौर, निकिता यादव, टीना तिवारी, सुहानी कीर ,सपना साहू ने सहभागिता की। पासको एक्ट, घरेलू हिंसा एवं यौन उत्पीड़न पर आधारित पोस्टर निर्माण में कुमारी पलक चौहान, भूमिका यादव, सुधा यादव, मेघा साहू, पलक साहू ,पूजा शर्मा, पलक  पाल, लकी मालवीय, प्रज्ञा सकरिया ,प्राची चौहान, साक्षी कीर ने सहभागिता की।
     इस कार्यक्रम में डॉ कीर्ति दीक्षित, डॉ रफीक अली, डॉ घनश्याम डेहरिया, डॉ अनिल रजक, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ विजय देवासकर, डॉ प्रगति जोशी, श्रीमती प्रीति ठाकुर ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।
    कार्यशाला में डॉ वर्षा चौधरी, डॉ संध्या राय, कु मीनल अग्रवाल महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810