मातृ पितृ पूजन एवं नर्मदा आरती* कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लिया भाग

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम
*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम*
नर्मदापुरम में 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को *नर्मदा जयंती* के पावन पर्व पर विद्यालय में *मातृ पितृ पूजन एवं नर्मदा आरती* का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य शुभम चौहान द्वारा सभी को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समिति से कोषाध्यक्ष श्धामोहन पटेल श्रमनोहर व्यास पालीवाल अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






