*आदर्श आवासीय विद्यालय तवा नगर में भूतपूर्व छात्रों का मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ।*

सितम्बर 15, 2024 - 21:37
सितम्बर 15, 2024 - 22:37
 0  342
*आदर्श आवासीय विद्यालय तवा नगर में भूतपूर्व छात्रों का मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ।*

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम

*आदर्श आवासीय विद्यालय तवा नगर में भूतपूर्व छात्रों का मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ।*              

एसपीटी न्यूज़ 15 September 2025 narmadapuram आदर्श आवासीय विद्यालय जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित है जिसमे सभी छात्र आवासीय परिसर में रहकर अध्ययन करते हैं। आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना सन् 1986 के बाद विद्यार्थियों का प्रथम बैच सन 1989 में 12 वी परीक्षा उत्तीर्ण किया और अलग-अलग क्षेत्रों में 1989 के बाद विद्यार्थी जो कि इस विद्यालय से पढ़कर निकले हैं जिनमें आईएस आफीसर , क़ृषि अधिकारी,डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक,लोको पायलट ,शिक्षा विभाग ,रक्षा विभाग, पुलिस विभाग,एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।आज 15 सितंबर को सभी भूतपूर्व छात्र आदर्श आवासीय विद्यालय में एकत्रित हुए विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों से प्रेरणा संवाद स्थापित किया साथ ही अपने गुरुजनों का सम्मान किया।  कार्यक्रम का उद्देश्य अपने सहपाठियों से मिलना एवं गुरुजनों का सम्मान करना जिनकी शिक्षा से अच्छा मुकाम हासिल किया है। 
    आज के कार्यक्रम में 245 से अधिक पूर्व छात्र सम्मिलित हुए एवं 20 से अधिक पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया एवं वर्तमान में अध्यनरत छात्रों को प्रोत्साहित किया सभी छात्रों ने अपना परिचय देते हुए बताया की किस तरह उन्होंने अपने विद्यालय दिवसों में पढ़ाई की थी जितनी अच्छी व्यवस्थाएं अब हैं उसे समय इतनी अच्छी व्यवस्थाएं नहीं हुआ करती थी विद्यालय का भवन नहीं हुआ करता था छात्रावास भवन नहीं था छोटे-छोटे क्वार्टर में छात्रावास था एवं वर्तमान में अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में विद्यालय लगता था आज शासन की जनजाति छात्रों हेतु चल रही योजनाओं का लाभ लेकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं
प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्नेह लता ठाकुर श्रीमती सुनीता मालवीय श्रीमती पटेल श्रीमती शुक्ला श्सपी कुर्मी श्मुरिया  शिक्षक श्री पीपल कर अधीक्षक भूपेंद्र साहू श्जीएस साहू श्सन धुर्वे श्रसावल्दे सर श्कृपाराम ठाकुर

 पूर्व छात्रों में बलराम उईके श्देवेंद्र आहके श्मनमोहन तीलंते गौरव सलाम श्बृजेश कुमार धुर्वे देवेंद्र बारवाडे आशीष मिश्रा श्रविजय अकोले श्रपूनम उइके श्राधे श्याम इवने श्रमनोज पाल आदि‌ पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810