गृह विज्ञान महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए
एसपीटी न्यूज संतराम निशरेले संपादक
नर्मदपुरम शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में दिनांक 14 अगस्त 24 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्यकारों के चित्रों की साहित्यिक गैलरी का लोकार्पण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने रिबन काट कर एवं गोस्वामी तुलसीदास के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर साहित्यिक गैलरी का शुभारंभ किया। मंच पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन, विभागध्यक्ष डॉ पुष्पा दुबे, डॉ श्रुति गोखले, श्प्रेमकांत कटंगकार ने अपनी गरिमामाई उपस्थिति प्रदान की।
मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने बुद्धि के दाता भगवान श्री गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस असवर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन का स्वागत सत्कार किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हिंदी हमारे मौलिक अभिव्यक्ति की भाषा है। मैं स्वयं हिंदी के अध्येता के रूप में पहचानी जाती हूॅ। यह मेरे लिए गौरव का विषय है हिंदी विभाग ने आज साहित्यिक गैलरी बनाई है उससे छात्राएं अवश्य लाभान्वित होगी। इस गैलरी में जहॉं होशंगाबाद जिले के प्रख्यात साहित्यकार शामिल हैं, वही हम हिंदी के प्राचीन कवियों जैसे विद्यापति, रसखान आदि के स्वरूप से भी छात्रा परिचित होंगी। इसीलिए कहा गया है साहित्य समाज का दर्पण है ,और हिन्दी साहित्य हमारे भावों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर कुमारी अंजली श्रोती, कुमारी स्नेहा सोनी, कुमारी कृतिका शर्मा, कुमारी रिया मेहरा ने हिंदी साहित्यकारों की रचनाओं की संगीतमय, सुमधुर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रेमकांत कटंगकार ने महादेवी वर्मा की कविता का सस्वर गायन किया। इस कार्यक्रम में रेशमा शाह, सुहानी गुर्जर ,मीनाक्षी पाल, मुस्कान गौर, निकिता यादव, अर्चना अहिरवार, सुरभि दुबे, नीतू प्रजापति, रोशनी मेहरा ,प्रियंका केवट, सिमरन बामने ने सादिया बी, ललिता माधव, भूमिका वर्मा ने कविता पाठ किया।
डॉ. श्रुति गोखले ने हिंदी दिवस को गौरव दिवस के रूप में मानने और समझने का सुझाव दिया। हिंदीभाषी हीन भावना से ग्रस्त ना हो हिंदी हमारी राजभाषा के साथ-साथ हमारे भावों को व्यक्त करने का मजबूत साधन है।
डॉ पुष्पा दुबे ने अपने उद्बोधन में सप्ताह भर में विभाग द्वारा कक्षाओं में आयोजित सुलेख, शुद्धलेख, पत्रलेखन ,वाचन, मुहावरे, लोकोक्तियां से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी, एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संबंध में हिंदी साहित्य की व्यापक भूमिका का उल्लेख किया। इस अवसर पर डॉ मनीषा तिवारी ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ कीर्ति दीक्षित ने एवं आभार डॉ. मधु विजय ने किया।
महाविद्यालय में 14 सितंबर से सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर की प्रारंभिक श्रृंखला में शपथ महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन द्वारा शपथ दिलाई गई एवं एन.एस.एस की छात्राओं ने श्रमदान कर स्वच्छता हेतु संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ आर बी शाह, डॉ वैशाली लाल, डॉ हर्षा चचाने, डॉ यशवंत निंगवाल, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, डॉ विजय देवासकर, श्अजय तिवारी, श्घुवीर राजपूत, श्देवेंद्र सैनी, डॉ रफीक अली, डॉ घनश्याम डेहरिया, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, डॉ प्रगति जोशी श्रीमती प्रीति मालवीय महाविद्यालय स्टॉफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?