4 जनवरी को निःशुल्क विशाल नेत्र शिविर स्व.विदेश फौजदार की स्मृति में

(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले संपादक)
स्व.विदेश फौजदार की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ शिविर 4 को
नर्मदापुरम्। स्व विदेश फौजदार की प्रथम पुण्य तिथि पर विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बालाजी पालीक्लिनिक, डे केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में किया जा रहा है।
शिविर के संबंध में अमन फौजदार एवं नपा के कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि इस शिविर में डॉ सचिन वर्मा त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ उमंग अग्रवाल हड्डी लिगामेंट एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रणव चौबे पेट रोग विशेषज्ञ एवं डॉ शिवा यादव जनरल फिजिशियन मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर में नेत्र का परीक्षण भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा किया जाएगा। इस का आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुपम दुबे के सहयोग कियाजा रहा है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 12 बजे से 8 बजे तक 9893806157, 9584990033, 07574-65425 पर संपर्क कर सकते हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






