हैंडबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

फ़रवरी 8, 2025 - 21:36
 0  13
हैंडबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित

एसपीटी न्यूज

हैंडबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ी चयनित
नर्मदापुरम। उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमालय हैंडबॉल अकादमी के 3 खिलाड़ी जीत खरारे, सुमित कहार, सतीश मशराम का चयन हुआ है। ये तीनों मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर समेरिटेन्स स्कूल के संचालक और मध्यप्रदेश हैंडबॉल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा जी, प्राचार्या श्रीमती प्रेरणा रावत, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, आस्कर एरिन, सचिन खम्परिया, विनोद कुमार साहू, विक्रांत खम्परिया एवं सभी हैंडबॉल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810