आरडीसी परेड दिल्ली में शामिल होकर लौटे स्कूल के छात्र सार्जेंट आदर्श तिवारी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

फ़रवरी 7, 2025 - 23:03
फ़रवरी 7, 2025 - 23:04
 0  11
आरडीसी परेड दिल्ली में शामिल होकर लौटे स्कूल के छात्र सार्जेंट आदर्श तिवारी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक

आरडीसी से सबसे अच्छे बच्चे का पुरस्कार लेकर वापस आने पर सार्जेंट आदर्श तिवारी का स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य स्वागत व सम्मान कार्यक्रम हुआ

नर्मदापुरम 07/फरवरी 2025 शुक्रवार को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आरडीसी परेड दिल्ली में शामिल होकर लौटे स्कूल के छात्र सार्जेंट आदर्श तिवारी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदर्श तिवारी ने न सिर्फ आरडीसी परेड में हिस्सा लिया साथ ही प्रतिष्ठित डीजी मेडिलियन भी प्राप्त किया। यह पुरस्कार मात्र चार कैडेट्स को दिया गया है जिसमें से एक मेडिलियन आदर्श ने जीता है।


सार्जेंट आदर्श तिवारी ने आरडीसी परेड में प्रतिभागिता कर दिल्ली में नर्मदापुरम का परचम लहराया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक (शिक्षा) श्रीमती भावना दुबे, रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल, सूबेदार मेजर जीबी सिंह, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ आशीष चटर्जी, आईटी अधिकारी डी एन व्यास, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने विद्यार्थी की विराट उपलब्धि पर उसका सम्मान किया। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भावना दुबे ने उनके माता-पिता को बधाई देते हुए सार्जेंट आदर्श तिवारी को शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विद्यालय की उपलब्धि है बल्कि पूरे शिक्षा परिवार की उपलब्धि है। उन्होंने आगे  विद्यार्थियों को कहा कि सफलता का रूप अलग-अलग होता है। सभी विद्यार्थी अपने अंदर की प्रतिभा को जगाएं और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। रक्षित निरीक्षक श्रीमति स्नेहा चंदेल ने विद्यार्थी की उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस परिवार के बच्चों के लिए प्रेरणा है। स्कूल डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी ने सार्जेंट आदर्श तिवारी को कहा कि यह न केवल तुम्हारी मेहनत का सम्मान है बल्कि सभी की सम्मिलित मेहनत का परिणाम है जिसके फलस्वरूप अब तुम दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गए हो। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा आनेवाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। सार्जेंट आदर्श तिवारी ने शिविर के दौरान प्राप्त मेडल, अपने अनुभव तथा माननीय प्रधानमंत्री, मा. रक्षामंत्री सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ मुलाकात और बहुमूल्य मार्गदर्शन के बारे में अपने अनुभव बच्चों से साझा किए। सूबेदार मेजर जीबी सिंह ने बताया कि आरडीसी कैम्प एनसीसी कैडेट में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, एकजुटता, भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को पैदा करता है। व्यक्तित्व विकास के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों को इस महान उपलब्धि  के बारे में बताते हुए कहा कि यह सबसे पहले स्कूल की उपलब्धि है क्योंकि स्कूलने इस कैडेट को तैयार किया है जो विभिन्न कठिन परीक्षणों से गुजरते हुए दिल्ली पहुंच पाया है। विद्यालय द्वारा सार्जेंट आदर्श तिवारी को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। आदर्श ने अपनी सफलता का श्रेय डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी, प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी, स्कूल एनसीसी अधिकारी शेख कमर को दिया। प्राचार्य व शाला परिवार ने सार्जेंट आदर्श तिवारी को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर आदर्श के माता·पिता, बहन व दादाजी भी उपस्थिति रहे

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810