सीमांकन के विवाद पर तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी

मई 26, 2025 - 21:12
 0  324
सीमांकन के विवाद पर तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी
सीमांकन के विवाद पर तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी
पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई एफआईआर
एसपीटी न्यूज़ बैतूल। बैतूल मुख्यालय के डहरगांव क्षेत्र में जमीन के सीमांकन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ तीन आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। शांति नगर गौठान निवासी पीड़ित अजय कुमार पटने चौकी खेड़ी थाना कोतवाली बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 22 मई को लगभग दोपहर 2 बजे की है। 
फरियादी अजय पटने ने बताया कि वे पेशे से प्लॉटिंग का कार्य करते है। उनकी जमीन ग्राम डहरगांव में खसरा नंबर 249/2/1/2 पर स्थित है। उन्होंने इस भूमि के सीमांकन के लिए तहसील न्यायालय में आवेदन दिया था, जिस पर  22 मई को सीमांकन के आदेश हुए थे। उसी दिन जब वह बैतूल से डहरगांव सीमांकन के लिए जा रहे थे तभी परिहार पेट्रोल पंप के पास तीन लोग जुबेर सिद्धिकी, संजय नावंगे और इरफान सिद्धिकी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने पहले उन्हें गालियां दी और फिर जुबेर सिद्दीकी ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर उनकी पसली पर लात मारी, जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें हाथ में चोट आई। मौके पर मौजूद खुर्शीद सिद्धिकी, भोलू उर्फ अशद सिद्धिकी, शाहिद सिद्धिकी और अमिन खान ने बीच-बचाव कर फरियादी को बचाया। घटना के बाद आरोपियों ने फरियादी को धमकी दी कि यदि वह जमीन के आसपास दिखाई दिया या थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उसे जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित ने पहले प्राइवेट इलाज कराया और फिर 25 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगण के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 00/25 धारा 296, 115(2), 351(2), एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810