जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाही करने वाले उपयंत्री व सचिव रोजगार सहायको के विरुद्ध नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सीईओ जिला पंचायत श्री टी प्रतीक राव द्वारा जनपद सिवनीमालवा व केसला मे की गई जल गंगा अभियान की समीक्षा
लापरवाही करने वाले उपयंत्री व सचिव रोजगार सहायको के विरुद्ध नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/27,मई,2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री टी प्रतीक राव द्वारा मंगलवार 27 मई को जनपद पंचायत केसला एवं सिवनी मालवा में ग्राम पंचायतो की जल गंगा संवर्धन योजना से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में जनपद पंचायत के उपयंत्री, सहायक यंत्री ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक आदि को जल गंगा संवर्धन योजना में मुख्य रूप से किए जाने वाले कार्यों राज्य स्तर से निर्धारित हो रही ग्रेडिंग जिले की स्थिति एवं जिले की रैंकिंग सुधारने हेतु किये जा सकने वाले कार्यों के विषय में अवगत कराया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री राव द्वारा निर्देश दिए गए की अभियान अंतर्गत खेत तालाब एवं कुप रिचार्ज के कार्य लक्ष्य अनुसार तत्काल स्वीकृत कर प्रारंभ किए जाएं जो कार्य प्रारंभ है उन पर तीन दिवस के अंदर 25% तक व्यय सुनिश्चित किया जाए एवं लगातार उक्त कार्यों पर श्रमिकों का नियोजन किया जाए। ऐसी ग्राम पंचायत जिसमें कार्य नहीं लिए गए हैँ अथवा कार्य लिए जाने के उपरांत मस्टर जारी नहीं किए गए हैँ उन सभी ग्राम पंचायत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। सीईओ जनपद पंचायत को यह निर्देश भी दिए गए की ऐसे उपयंत्री, सहायक यात्री अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लेखा अधिकारी जो अभियान में रुचि नहीं ले रहे हैं उनके निलंबन अथवा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के प्रस्ताव ज़िलें मे प्रेषित किये जाए। अमृत सरोवर के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गये की कार्यों को वर्षा पूर्व करवा लिए जाये किसी भी स्थिति मे बारिश सें बंड खराब न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक मे जनपद के सीईओ परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं समस्त तकनीकी व प्रशासकीय अमला उपस्थित रहा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






