एसपीटी न्यूज़ बैतूल। शाहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडी पंचायत में सरपंच पर दुकान आवंटन को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शुक्रवार को ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पंचायत सरपंच के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में बनी दुकानों का आवंटन बगैर किसी पूर्व सूचना, मुनादी या नीलामी प्रक्रिया के सरपंच द्वारा अपने नजदीकी लोगों को कर दिया गया है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि कुंडी पंचायत में पंचायत निधि से निर्मित दुकानें सार्वजनिक उपयोग और स्थानीय रोजगार के उद्देश्य से बनाई गई थी। वर्तमान में एक दुकान को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में चलाया जा रहा है, जबकि दूसरी दुकान पंचायत के मंगल भवन में संचालित की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया न केवल अपारदर्शी है, बल्कि यह पंचायती राज अधिनियम और शासन के नियमानुसार भी पूर्णतः अनुचित है। शिकायती आवेदन में ग्रामीणों ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि पंचायत द्वारा की गई दुकानों की अवैध आवंटन प्रक्रिया की विस्तृत जांच कराई जाए। वहीं दुकान आवंटन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाए, ताकि वास्तव में जरूरतमंद और योग्य व्यक्ति को लाभ मिल सके।