रोटरी क्लब का रक्तदान बनेगा किसी का जीवन दान

सितम्बर 15, 2025 - 11:22
 0  34
रोटरी क्लब  का रक्तदान बनेगा किसी का जीवन दान

एसपीटी न्यूज़ 

नर्मदापुरम। रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल के सदस्यों ने राजधानी भोपाल में रविवार को आयोजित इंटरसिटी मीट में सहभागिता की इस दौरान रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल के सदस्यों ने ब्लड डोनेशन किया, जिसमें क्लब के सदस्य महेश चौकसे, वैभव शर्मा, अंकित गिल्ला, शिवम बोहरे, आयुष चौकसे ने रक्तदान किया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनुपम दुबे, विपिन जैन, महावीर जैन, अमन फौजदार, शैलेंद्र चौकसे, रूपेश फौजदार आदि उपस्थित रहे। रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम किसी के जीवनदान के लिए माध्यम बन सकते है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। चिकित्सकों ने बताया कि समय समय के अंतराल पर रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि रक्तदान स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक भी है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810