कुशवाह फर्टिलाइजर रामपुर, इटारसी का लाइसेंस निरस्त
(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निसरेले प्रधान संपादक )
नर्मदापुरम 16.जन .2026 को व.कृ.वि.अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक, विकासखंड-नर्मदापुरम द्वारा मेसर्स कुशवाह फर्टिलाइजर रामपुर, इटारसी के उर्वरक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया इस संबंध में दुकान पर अनेक प्रकार की अनियमित्ताए पाई गई जैसे स्टॉक सूची प्रदर्शित नही पाई गई, लाइसेंस की प्रति नही पायी गई, स्टॉक रजिस्टर नही पाए गए, बिल बुक में भी यूरिया विकय के बिल नही पाए गए तथा यूरिया का विक्रय ई-विकास पोर्टल के माध्यम से नही किये जाने के संबंध में किसान द्वारा शिकायत की गई जिसके संबंध में आपको कार्यालयीन पत्र क./ टी-3/उर्व./2025-26/5422 दिनांक 16.01.2026 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया था। जिसका आज दिनांक तक जबाव अप्राप्त है। आपके द्वारा उर्वरक वितरण में अनियमित्ताए किये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 4, 5 व 35 के स्पष्ट उल्लंघन के कारण आपकी फर्म मेसर्स कुशवाह फर्टिलाइजर रामपुर, इटारसी को जारी फुटकर अनुज्ञप्ति कमांक-RS/449/1401/28/2022 को एतद द्वारा निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में समस्त उर्वरको का कय-विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





