नर्मदा पुरम ने सेमरी को 9 ओवर में 74 रन पर ऑल आऊट कर दिया

जनवरी 29, 2025 - 14:02
 0  69
नर्मदा पुरम ने सेमरी को 9 ओवर में 74 रन पर ऑल आऊट कर दिया

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम 

नर्मदापुरम के बीएमसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को सेमरी राइफल 11 वर्सेस नर्मदा पुलिस 11 के बीच खेला गया नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया नर्मदा पुरम ने सेमरी को 9 ओवर में 74 रन पर ऑल आऊट कर दिया नर्मदापुरम के गेंदबाज  कार्तिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और  मैन ऑफ द मैच नर्मदा पुरम के ऑलराउंडर कार्तिक को दिया गया बेस्ट बॉलर सुनील साहू को दिया गया यहां मैच नर्मदा पुरम ने मैच 8 विकेट से अपने नाम किया तवानगर टूर्नामेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिवनारायण सरपंच, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीता सिंह ठाकुर, विनोद केवट मंडल उपाध्यक्ष ,श्ररविशंकर पासी उप सरपंच , श्भूपेंद्र साहू, श्राम कुमार पिपल, श्संतोष चौरसिया, श्वीरेंद्र पाटिल,

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810