गृह विज्ञान महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं पोस्टर, कोलॉज निर्माण एवम रैली का आयोजन किया गया
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं पोस्टर, कोलॉज निर्माण एवम रैली का आयोजन किया गया
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
(सन्तराम निसरेले)
शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में दिनांक 12 अगस्त 2024 को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं पोस्टर, कोलॉज निर्माण एवम रैली का आयोजन किया गया मानव श्रृंखला में छात्राओं ने पंक्तिबद्ध होकर नशा से परिवार और राष्ट्र को मुक्त रखने के लिए नारे लगाए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने नशा के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि नशा हमारे लिए अत्यंत हानिकारक है । नशा हमें मृत्यु के द्वार तक ले जाता है और आर्थिक, सामाजिक नुकसान के साथ-साथ पारिवारिक विघटन का मुख्य कारण होता है । हमें किसी भी प्रकार के नशा युक्त पदार्थ के सेवन से बचना होगा। बेटियां परिवार की महत्वपूर्ण धूरी होती है, यदि वह सजग रहेगी तो नशे के दुष्परिणामों से अपने परिवार जनों को अवगत करा सकेंगी और नशा मुक्ति में सक्रिय प्रहरी के रूप में अपना उत्तरदायित्व निभाएंगे।
मानव श्रृंखला संयोजक डॉ रश्मि श्रीवास्तव, एनएसएस अधिकारी डॉ हर्षा चचाने, श्रीमती प्रीति ठाकुर, डॉ कंचन ठाकुर, डॉ रागिनी सिकरवार एनसीसी प्रभारी डॉ कीर्ति दीक्षित, श्री शैलेंद्र तिवारी ,श्री अजय तिवारी, श्रीमती विमला कदम, श्री अनिल रजक, श्री रफीक अली उपस्थित रहे ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी निकिता वर्मा ,द्वितीय सबा खान एवं तृतीय पर रिया मेहरा रही। निर्णायक के रूप में डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ कंचन ठाकुर, डॉ रागिनी सिकरवार ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम चौधरी, डॉ मनीषा तिवारी ,डॉ विजया देवासकर उपस्थित रही। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया ,जिसमें श्रीमती किरण विश्वकर्मा, श्री रघुवीर राजपूत के साथ छात्राओं ने नशा से दूर रहने के नारे लगाए और नशा मुक्त राष्ट्र है हेतु जय घोष किया।
दिनांक 13 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में संचालित एनसीसी यूनिट में प्रथम वर्ष के नामांकन हेतु चयन चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक छात्राएं निर्धारित समय 10:30 पर महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो, यह चयन एमपी 13 बटालियन के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?