सक्षम नेतृत्व प्रदान करने से स्वयं के दायित्व बोध और व्यक्तित्व का विकास भी होता है :  मोना चटर्जी,

अगस्त 14, 2024 - 00:05
अगस्त 14, 2024 - 00:05
 0  75
सक्षम नेतृत्व प्रदान करने से स्वयं के दायित्व बोध और व्यक्तित्व का विकास भी होता है :  मोना चटर्जी,

एसपीटीन्यूज़ नर्मदापुरम। 

सक्षम नेतृत्व प्रदान करने से स्वयं के दायित्व बोध और व्यक्तित्व का विकास भी होता है :  मोना चटर्जी, प्राचार्य

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विद्यार्थी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।  चयनित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य मोना चटर्जी द्वारा नेतृत्व की आवश्यकता, गुण व उनकी राह में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य द्वारा कैप्टन, वाइस कैप्टन, कैबिनेट मिनिस्टर ,क्लास मिनिस्टर के नाम की घोषणा की गई व शपथ दिलाई गई। नवीन स्कूल कैबिनेट में स्कूल कैप्टन शुभम पांडे ,वाइस कैप्टन अंजलि झा, स्पीकर आराध्य शर्मा, डेप्युटी स्पीकर आद्रिका डेरिया, स्पोर्ट्स मिनिस्टर लक्ष्य गुप्ता, डेप्युटी स्पोर्ट्स मिनिस्टर आयुष्मान चटर्जी, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अंश शुक्ला, डेप्युटी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर आग्रह गोलचा, कल्चरल मिनिस्टर परिधि गौर, डेप्युटी कल्चरल मिनिस्टर देवयानी चौरे, लैंग्वेज मिनिस्टर अब्बास ज़ैदी, डेप्युटी लैंग्वेज मिनिस्टर रिद्धि छाबड़िया, एनवायरमेंट मिनिस्टर अभिषेक लालवानी, डेप्युटी एनवायरमेंट मिनिस्टर देन्या मालवीय, स्वच्छ भारत अभियान एंबेसडर अर्णव गौर, डेप्युटी स्वच्छ भारत अभियान मिनिस्टर सानिध्य मालवीय, सुभाष चंद्र बोस हाउस कैप्टन मनन रैकवार, डेप्युटी हाउस कैप्टन गुंजन धीमान, मास्टर टीचर भूपेंद्र बड़कुर और मिस्ट्रेस मैडम प्रियंका कुशवाहा, रवींद्रनाथ नाथ टैगोर हाउस कैप्टन खुशी सिंह, डेप्युटी हाउस कैप्टन भव्या चौबे, मास्टर टीचर व्योमकश मौर्या तथा मिस्ट्रेस मैडम आयुषी अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद हाउस कैप्टन डॉली चौरे, डेप्युटी हाउस कैप्टन साक्षी रावत, मास्टर टीचर गजेंद्र सिंह तथा मिस्ट्रेस मैडम प्रियंका महहोत्रा, तथा श्रीअरोबिंदो हाउस कैप्टन अद्वित चौबे, डेप्युटी हाउस कैप्टन दर्श बाजोरिया, मास्टर टीचर निमेष कुरेले तथा मिस्ट्रेस मैडम तनुश्री भदोरिया ने शपथ ली।
इनके साथ ही कक्षा प्रतिनिधियों 
कक्षा 1 क्लास (एमरल्ड)  - रिप्रेजेंटेटिव  नक्षत्र सररैया, डेप्युटी क्लास रिप्रेजेंटेटिव अद्विका मालवीय, प्रतिनिधि - नक्षत्र सरैया,उप कक्षा प्रतिनिधि - अद्विका मालवीय, कक्षा 1 क्लास (पर्ल)  कक्षा प्रतिनिधि - कौशिकी राजपूत, उप कक्षा प्रतिनिधि - भूमि परिहार,  कक्षा 1 क्लास (सफायर) कक्षा प्रतिनिधि - ग्रेसी साहू, उप कक्षा प्रतिनिधि - वर्धन खंडेलवाल, कक्षा 2 क्लास (पर्ल)  - कक्षा प्रतिनिधि - ओजस्व गुणवान, उप कक्षा प्रतिनिधि - त्रिशा सोलंकी, कक्षा प्रतिनिधि - जिया लालवानी, उप कक्षा प्रतिनिधि - समम शर्मा, कक्षा प्रतिनिधि - अनिका चौरे, उप कक्षा प्रतिनिधि - अर्नब गौर, कक्षा प्रतिनिधि - इशिता पांडे, उप कक्षा प्रतिनिधि - दिव्यांशी मालवी, कक्षा प्रतिनिधि - भव्य फौजदार, उप कक्षा प्रतिनिधि - मनन कुशवाहा, अनुशासन मंत्री - अनय जार, शिक्षा मंत्री - आदित्य मनहार, अनुशासन मंत्री - शिवांश धीमन, शिक्षा मंत्री - अनय बमनोटिया, अनुशासन मंत्री - विभूति बलहारिया, शिक्षा मंत्री - भूमित अम्बुलकर, अनुशासन मंत्री - शिवांश पटेल, शिक्षा मंत्री - अथर्व पांडेय, अनुशासन मंत्री - ज्योत्सना उइके, शिक्षा मंत्री - प्रियल मेहरोत्रा, अनुशासन मंत्री - जयदेव चौहान, शिक्षा मंत्री - शिवम् पवार, अनुशासन मंत्री - रेवांशी पचौरी, शिक्षा मंत्री - सारांश मिश्रा, अनुशासन मंत्री - प्रिंस सिंह, शिक्षा मंत्री - अनिकेत गुप्ता, अनुशासन मंत्री -आर्यन यादव, शिक्षा मंत्री -परी कावरे, अनुशासन मंत्री -लक्ष्य रघुवंशी, शिक्षा मंत्री -मान्या डेनिया, अनुशासन मंत्री -नैंसी मालवीय, शिक्षा मंत्री -सानिध्य मालवीय, अनुशासन मंत्री -मुर्फजा फाकरी, शिक्षा मंत्री -अंशिका श्रीवास्तव, अनुशासन मंत्री -गोपी गौर, शिक्षा मंत्री -आदर्श चौधरी, अनुशासन मंत्री -श्रेया केवट, शिक्षा मंत्री -रिनी ठाकुर, अनुशासन मंत्री -वैभव अग्रवाल, शिक्षा मंत्री -हंसिका मालवीय, अनुशासन मंत्री -शिवांश चंदेले, शिक्षा मंत्री -कशिश चौहान, अनुशासन मंत्री -प्रियांशी सराठे, शिक्षा मंत्री -अनुप्रिया दाबले, अनुशासन मंत्री -प्रगति भावसार, शिक्षा मंत्री -विनीत खंडेलवाल, अनुशासन मंत्री -आलोक चौधरी, शिक्षा मंत्री -रिया रघुवंशी, अनुशासन मंत्री -श्रेया चौकसे, शिक्षा मंत्री -प्रतिभा मीना को शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में उपप्राचार्य लक्ष्मी पलोहिया व जनरल मैनेजर सोनम सोखी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका महिंदर कौर व प्रियंका महरोत्रा थी। शपथ ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य व समस्त शाला परिवार की ओर से बधाई प्रेषित की गई।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810