द चैम्प्स फन स्कूल में "चैम्प्स कार्निवल" का भव्य आयोजन:– पहले दिन की शानदार शुरुआत

जनवरी 19, 2025 - 02:00
 0  39
द चैम्प्स फन स्कूल में "चैम्प्स कार्निवल" का भव्य आयोजन:– पहले दिन की शानदार शुरुआत

एसपीटी न्यूज़  सन्तराम निशरेले।   

द चैम्प्स फन स्कूल में "चैम्प्स कार्निवल" का भव्य आयोजन:– पहले दिन की शानदार शुरुआत

द चैम्प्स फन स्कूल में दो दिवसीय कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसका पहला दिन विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रहा। इस दौरान सलाद डेकोरेशन, फायरलेस कुकिंग, स्लोगन प्रतियोगिता, फूड फिएस्टा, विज्ञापन प्रतियोगिता, और कल्चरल वॉक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उद्घाटन समारोह

कार्निवल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री रजत मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया। जो छात्रों की रचनात्मकता और कला का अद्भुत प्रदर्शन था।

प्रतियोगिताओं की कड़ी

दिन की शुरुआत श्लोक गायन प्रतियोगिता से हुई जिसमें छात्रों ने अपने ज्ञान और उच्चारण से सभी को प्रभावित किया।

इसके बाद सलाद डेकोरेशन, फायरलेस कुकिंग और फूड स्टॉल फिएस्टा जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कल्चरल वॉक में छात्रों ने अपने परिवार के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन m किया।

अवंतिका ओलंपियाड के पुरस्कार वितरण

पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत माता सरस्वती की पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सुबह आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमति नीतू यादव नगरपालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल सेठा, निदेशक सेठा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने विजेताओं को मेडल्स और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्प्रणव कुमार चटर्जी, अध्यक्ष, संज्ञा शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में द चैम्प्स फन स्कूल के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी, निदेशक श्री सुभाशीष चटर्जी, श्रीमति जूही चटर्जी और श्रीमति मोना चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ ही प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल ने अपने निर्णयों से विजेताओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया।

पहले दिन का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रयासों से कार्यक्रम बेहद सफल और यादगार बना

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810