स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार पत्रकार श्री सिन्हा की स्मृति में 14 फरवरी को आयोजित होगा स्मृति

जनवरी 14, 2025 - 14:02
 0  115
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार पत्रकार श्री सिन्हा की स्मृति में 14 फरवरी को आयोजित होगा स्मृति

एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार पत्रकार श्री सिन्हा की स्मृति में 14 फरवरी को आयोजित होगा स्मृति

आयोजन के लिए हुई बैठक, जल्द गठित होगी चयन समिति

नर्मदापुरम।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार, पत्रकार स्व. विचित्र कुमार सिन्हा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को जो कार्यक्रम भोपाल में होते हैं वह नर्मदापुरम में होना एक अच्छी पहल है। मुझे उस कार्यक्रम में सम्मानित होेने शामिल होने का मौका मिला है। वास्तव में अपने आप में एक गरिमामय कार्यक्रम होता है। उसे हम सब मिलकर नर्मदापुरम में आयोजित करेंगे। इसके लिए जल्द ही आयोजन समिति व सम्मान के लिए चयन समिति का गठन कर दिया जाएगा। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जनपद पंचायत के सभाहाल में आयोजित स्व. विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समारोह समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार केके सक्सेना, विलक्षण सक्सेना, श्रीमती भावना सक्सेेना, जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पियूष शर्मा सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

  बैठक में केके सक्सेना ने आयोजन समिति के लिए संयोजक के पद डॉ सीतासरन शर्मा का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन बलराम शर्मा ने किया। वहीं बलराम शर्मा ने आयोजन समिति के लिए अध्यक्ष पद के लिए केके सक्सेना का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा व समाजसेवी शरीफ राईन ने किया। डॉ शर्मा ने कहा कि आयोजन में मुख्यअतिथि कोई मंत्री या कोई वरिष्ठ पदाधिकारी को आमंत्रित किए जाने के लिए केके सक्सेना ही नाम तय करेंगे। डॉ शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी के नाम का सुझाव रखा जिसे उपस्थित समिति के सभी सदस्यों ने एक मत से स्वीकारोक्ति दी।

विलक्षण सक्सेना ने अवगत करया कि समारोह में हर वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, न्यायविद, कर्मठ प्रशानिक अधिकारी, पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी व छायाकार का चयन कर सम्मान किया जाता है। इसके लिए अलग अलग चयन समिति बनाई जाती है। डॉ शर्मा ने कहा कि नर्मदांचल में भी अनेक साहित्यकार, पत्रकार हैं। जिनके चयन के लिए जल्द ही समिति तय होगी। जो नाम तय करेगी।

बैठक में शरीफ राईन ने कहा कि वास्तव में यह आयोजन गरिमामय आयोजन रहेगा। उसकी गरिमा बनाए रखना हम सबका कर्तव्य रहेगा। बैठक में यादव समाज के नंद किशोर यादव, कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक विजय श्रीवास्तव, साहित्यकार पं गिरिमोहन गुरू, पत्रकार श्याम राय, गजेंद्र सिंह राजपूत, तुकाराम यादवेश, हिना अली, कमल राव चव्हाण, सजेंद्र श्रीवास्तव, खुश्बू मूलचंदानी, समाजसेवी लोकेश तिवारी, अमित महाला, रामू चौहान, सहित अनेक समिति सदस्य शामिल रहे समिति की बैठक का समापन राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810