समेरिटन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र लक्ष्य राठौर ने शहर का नाम कियारोशन
एसपीटीन्यूज़
राष्ट्रीय शालेय कुराश में लक्ष्य ने जीता रजत पदक
नर्मदापुरम। हाल ही में रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित 68वी राष्ट्रीय शालेय कुराश स्पर्धा में मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए समेरिटन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र लक्ष्य राठौर ने 30 किलो वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। लक्ष्य राठौर की कोच वैशाली तिवारी सहित इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कुराश खेल के सचिव राहुल व्यास, जिला क्रीड़ा अधिकारी वंदना रघुवंशी, समेरिटन्स विद्यालय के संचालक डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खंपारिया, विनोद साहू ने लक्ष्य को शुभकामना देते हुए बधाई दी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?