*22 दिसंबर को माझी महासम्मेलन में जुटेंगे प्रदेश के कार्यकर्ता बंधु*
*22 दिसंबर को माझी महासम्मेलन में जुटेंगे प्रदेश के कार्यकर्ता बंधु*
एसपीटी न्यूज़ सन्तराम निश रेले प्रधान संपादक 22 दिसंबर को 11:00 बजे माझी समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण भीलपुरा, नर्मदापुरम में आयोजित किया जा रहा है|
*मध्यप्रदेश माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन नर्मदापुरम* समिति के अध्यक्ष रमेश माझी चौरासिया ने बताया की वरतमान मे माझी समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है गरीबी शिक्षा के करण माझी समाज का जीवन स्तर आज भी दयनीय स्थिति में है.
मात्र माझी जाति को छोड़कर देश देश-प्रदेश में सभी जातियां उन्नति की राय पर हैं परंतु विगत 30 - 35 सालों से माझी जाति के अंतर्गत आने वाली केवट, कहार ढीमर, बाथम कश्यप आदि जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में डाल रखा है इस करण से समाज के माजी समाज के लोगों को राजनीतिक एवं शासकीय सेवाओं में लाभ नहीं मिल पा रहा है!
बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों ने भी माझी समाज के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं, चुनावो में बीजेपी की नैया पार लगाने वाली माझी जाति आज भी अपनी दुरदशा हाथों में पर आंसू बहा रही है.
इसलिए इस बैठक के माध्यम से मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टी के गठन पर विचार किया जाएगा साथ ही अनुसूचित जनजाति मे शामिल करने के लिए पुरजोर मांग उठाई जायेगी क्योंकी आरक्षण नहीं मिलने से माझी जाति का युवा वर्ग भी नौकरी एवं अन्य शासकीय सेवाओं में अपना आवेदन शर्तों की पूर्ति नहीं कर पाता.
यह की जल जंगल जमीन के अधिकार भी छीने जा रहे हैं नदी, तालाब सरोवरो में मत्स्य पालन, आखेट, माझी जाति के लोग नहीं कर पा रहे हैं ठेके किसी और को दिये जा रहे हैं.
इसलिए आज पूरे मध्य प्रदेश में माझी समाज में नाराजगी व्याप्त है. समाज के लोगों ने तय किया की अभी हम स्वयं ही नवीन राजनीतिक पार्टी का गठन करेेंगे तथा चुनाव मैदानों में उतर कर सभी प्रकार के चुनाव में हम यहां पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण मे उतारेगे और अपने अधिकारों को पाने के लिए काम करेेंगे.
चौरासी ने बताया की इस मीटिंग में इंदौर, खंडवा, ग्वालियर,भोपाल, रायसेन,रीवा, सतना,सिंगरौली, शहडोल, सीधी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतुल, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, भिंड, मुरेना शिवपुरी, सीहोर, विदिशा जिलों के कई प्रतिनिधि यहां पर ईस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं ये लोग एक बड़ी योजना कार्य करेेंगे और यहां पर एक राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए भी एकमत होकर समर्थन देंगे.
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?